हिन्दी संवाद,समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ० प्र०

टाईगर रिजर्व के प्रचार प्रसार हेतु नकटादाना चैराहे पर लगाया जायेगा टाईगर रिजर्व का ग्लो साइन बोर्ड-जिलाधिकारी।
पीलीभीत  /जिलाधिकारी  पुलकित खरे द्वारा आज नकटादाना चैराहे का सौन्र्दीयकरण के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नकटादाना चैराहा पर बने तिरकुनिया की टूटी हुई बाउण्ड्री को अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ टूटी सड़क व पानी की पाईप लाइन को ईओ नगर पालिका से ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि तिरकुनिया में लगी होर्डिग्स व अनावश्यक सामग्री को तत्काल हटाया जाये तथा चैराहे पर लगे खराब पडे सोलर पैनल को सम्बन्धित विभाग से योजना की जानकारी लेते हुये ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि चैराहे की साफ सफाई के उपरान्त लाईटे लगाई जाये तथा यहां पर टाइगर रिजर्व के प्रचार प्रसार हेतु ग्लो साइन बोर्ड टाइगर रिजर्व के लोगो लगाया जाये जिसमें बाघ व टाईगर रिजर्व जाने वाले रास्ते को दर्शाया जाये। 
इस दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, डीएफओ टाईगर रिजर्व, उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने