विहिप ने हुतात्मा दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया 

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद देहात जिला कार्यकारिणी  एवं लोनी नगर कार्यकारिणी ने वेब हास्पीटल लोनी मे हुतात्मा दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
 जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया जिसमे जिला संगठन मंत्री अंकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और यही परमात्मा की महा सेवा है 
 जिसमे मुख्यतः गाजियाबाद जिला संगठन मंत्री अंकुर, गाजियाबाद विभाग सयोजक नीरज मावी,गाजियाबाद देहात जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान,जिला मंत्री पंडित जय भोले, जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह, जिला संयोजक हरदीप सिंह,लोनी नगर अध्यक्ष अभय चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र डेढा,  मंत्री राहुल शर्मा, संयोजक  इंद्रपाल तेवतियता, गोरक्षा प्रमुख मनोज कश्यप, सह मंत्री सुशील पटेल, , सह सयोंजक मोहित सेन, वलोउपासना प्रमुख सोनू राजपूत, सह सुरक्षा प्रमुख नितिन प्रजापति,पूर्व लोनी देहात प्रखड सयोजक प्रदीप गहलोत, सुमित बंजरगी इत्यादि कार्यकर्ताओं भारत माता की जय के उदघोष के साथ  कार्यक्रम को सफल बनाया 

संदीप गुप्ता
प्रचार प्रसार प्रमुख 
विहिप जिला गाजियाबाद देहात
 
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने