सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीद न के बराबर निजी क्रय एजेंसियाँ मालामाल किसान औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर।
औरैया // औरैया में जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी कृय केन्द्रों पर किसानों की आवक न के बराबर है किसानों का कहना है कि जब केन्द्र पर पहुँचते हैं तो वहाँ केन्द्र प्रभारी मिलते ही नहीं उनके द्वारा जिसको जिम्मेदारी देकर नदारत रहते है किसान जब उनसे पूछते है तो सही से जबाव भी देते और आनाकानी करते हैं इससे किसान हताश होकर वापस लौट जाते हैं और कहीं कहीं किसानों से मील में जाने को कहा जाता है इसमें कहीं कहीं मिलों की भी मिली भगत सन्देह प्रतीत होती है किसानों का सीधा कहना है जिला प्रशासन समय समय पर सभी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और आवश्यक दिशा निर्देश समय समय पर देतें रहे तभी किसानों को लाभ होगा अन्यथा किसानो को फायदा पहुंचाने के नाम पर सिर्फ बेईमानी हो रही इससे किसानों में यह सन्देश जाता है कि किसानो की फायदे की सरकारी योजना सिर्फ कागजों तक ही सीमित है किसानों का कहना ये भी है प्रत्येक क्रय केन्द्रों को एक रूटीन टार्गेट दिया जाए जिसे पूरा न करने वाले केन्द्रों के केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तभी सरकारी योजना में किसानों को समुचित लाभ की उम्मीद की जा सकती है।
जितेन्द्र सिंह यादव
जनपद औरैया
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know