01 नवंबर से 14 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
रविवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन वेबिनार के जरिये स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। डॉ चौहान ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता का होना आवश्यक है। उन्होंने कैडेटों को एक नया सवेरा लायेंगे-पूरे भारत को स्वछ और सुंदर बनाएंगे का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफीसर शिवम दीक्षित ने पूरे पखवाड़े के दौरान होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफीसर अमित मिश्रा व कैडेट आक्रोश पांडेय ने किया। वेबिनार में लगभग 35 कैडेट्स सम्मिलित हुए।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know