*दिनांक 10.11.2020*
*लोनी में वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहीं हैं अवैध रोड़ी डेस्ट की दुकाने : सुशील श्रीवास्तव*
आज प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा लोनी में वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रही अवैध रोड़ी, डेस्ट की दुकानों को बंद करवाने के लिए लोनी उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, ज्ञापन देते हुए प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा, महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि लोनी में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, और इसका मुख्य कारण लोनी में अवैध रोड़ी, डेस्ट की बिक्री है, बिना लाइसेंस धारी दर्जनों दुकानें लोनी में अवैध रूप से चल रही है, बड़े पैमाने पर दिल्ली सहारनपुर रोड एवं बेहटा पुलिया से लोनी बॉर्डर तक रोड़ी, डेस्ट की बिक्री हो रही हैं, तथा विक्रेताओं के पास ट्रैक्टर है जिससे वह रोड़ी, डेस्ट की सप्लाई करते हैं, और बिना ढके रोड पर खुलेआम लेकर जाते हैं, जिससे डेस्ट उड़ता है और दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में जाता है, और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, जिससे मानव क्षति भी कई बार हो चुकी है ट्रैक्टर चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होते, रोड़ी-डेस्ट विक्रेता आवासीय क्षेत्र में व्यसायिक गतिविधि कर रहे हैं तथा आवासीय क्षेत्र में दुकानें होने का कारण आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है और लगातार लोनी में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जिससे बुजुर्ग व बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, हम प्रशासन से मांग करते हैं तत्काल इस दिशा में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं जिससे हम क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कर सकें, इस मोके पर मौजूद प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, विक्की शर्मा, नितेश ठाकुर, आकाश राजपूत आदि मौजूद रहे,,
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know