अंबेडकर नगर, 21 नवंबर । कोविड -19 वायरस को लेकर विश्व के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कई देशों में परीक्षण अंतिम दौर में हैं । देश के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण का दूसरा चक्र तेजी से पांव पसारने लगा है। इसी बीच आने वाले तीन से चार महीनों में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार उसके स्टोरेज की तैयारियां को अन्तिम रूप देने में पूरी तन्मयता के साथ लग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रत्येक जिले में इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त नर्सिंग होमों, निजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी केन्द्रों से पूरा डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह डाटा 15 नवम्बर तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा देना था लेकिन बड़ी संख्या में अस्पताल एवं पैथोलॉजी केन्द्रों के संचालकों ने अभी तक अपना डाटा सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध नही कराया है। इसे गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ऐसे संस्थानों को नोटिस जारी करने ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने