अंबेडकर नगर
नगर के शहजादपुर बाजार में पुलिस बैरिकेडिग कर मालवाहक और चौपहिया वाहनों के प्रवेश को रोका।
बाजारों के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस कर्मियों की तैनाती निर्धारित की गई है। व्यस्त समय में बाजार में चौपहिया एवं मालवाहक वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। जाम में परेशान लोगों के मुंह से यह बात निकल जा रही है कि पुलिस की मेहरबानी से शहर में बड़े वाहनों के दौड़ने का खामियाजा लोगों को जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है। पुलिस द्वारा नो-इंट्री का पालन कड़ाई से नहीं कराया जा रहा है।
नगर के बाजारों और मोहल्लों की सड़कें तेजी से संकरी होती जा रही हैं। लोगों ने अपने वाहनों के लिए सड़कों को ही गैराज बना रखा है। शहर में कहीं आगजनी होती है तो दमकल का वहां पर पहुंचना ही मुश्किल होता है। दुकानदारों ने सामान सड़क पर रखा है। इससे सड़कें गलियों में तब्दील होती जा रही हैं। इसके बाद भी नियम कानून का पालन कराने के लिए जिम्मेदार भी लापरवाह हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know