बलरामपुर

*महिला शक्ति केन्द्र योजनान्तर्गत विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों का अन्तर्विभागीय संयुक्त समीक्षा बैठक एवं ब्लाॅक स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन संपन्न*



बलरामपुर। महिला शक्ति केन्द्र योजनान्तर्गत विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों का अन्र्तविभागीय संयुक्त समीक्षा बैठक एवं ब्लाॅक स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से आये हुये अधिकारियों/कर्मचारियों व प्राचार्य संकाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी बलरामपुर गिरीश चन्द्र पाठक के निर्देशन में बैठक संपन्न हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला शक्ति केन्द्र योजना के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलायी जा रही महिलाओं/बालिकाओं से संबन्धित 27 योजनाओं का प्रचार-प्रसार स्टूडेन्ट वालेन्टियर्स के माध्यम से कराते हुये योजना के लाभ वंचित महिलाओं/बालिकाओ को योजना का लाभ दिलाने हेतु योजना से संबन्धित विभागों को सूची प्रेषित की गयी है। विकास खण्ड गैंसड़ी व विकास खण्ड पचपेड़वा में स्टूडेन्ट वालेन्टियर्स द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गतिविधि कराये जाने हेतु सुरक्षा की आवश्यकता है। तत्क्रम में जिला विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्टूडेन्ट वालेन्टियर्स की गतिविधि रूट चार्ट व ग्राम पंचायत स्तर पर की जाने वाली गतिविधि से दो दिन पहले ही सी0ओ0सिटी, बलरामपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को अवगत करा दिया जाए। जिससे अपने स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर स्टूडेन्ट वालेन्टियर्स को सुरक्षा हेतु तैयारी कर सके।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकरी सतीश चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी नरेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी एम0 पी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0एम0 पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा श्रम रोजगार महेन्द्र देव, सहायक अग्रणी बैंक तौहीद अहमद, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सुनील कुमार, मैनेजर कौशल विकास गोविन्द पाण्डेय, एनआरएलएम अखिलेश कुमार, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्र, जिला समन्यवयक दीपिका तिवारी, राधिका मिश्रा, राम छत्तर सिंह महाविद्यालय केवरनिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, प्रधानचार्य फातिमा डिग्री कालेज गैसंड़ी विजय यादव, नूर पब्लिक इण्टर काॅलेज गैंसड़ी प्रवक्ता ओंकार, सहायक अध्यापक इमरान खान, व अन्य विद्यालयों से आये हुये प्रबन्धक/अध्यापक उपस्थित रहे।

                                                ------------------------
आनन्द मिश्रा
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने