गोंडा – एक तरफ सरकार लगातार किसानों के उत्थान की बात कर रही है शासन के सख्त दिशा निर्देशों के बाद भी धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है उनके धान की खरीद नहीं की जाती है जिससे किसान अपनी उपज ओने - पौने दामों में बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है इससे आजिज आकर किसान हरीश शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने रुपईडीह ब्लॉक परिसर में धरना दिया और सड़क जाम कर अपना नाराजगी जताया मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर व कटरा विधायक बावन सिंह, धरना दे रहे किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम दिए गए ज्ञापन को लिया और किसानों के धान की बिक्री करवाने का आश्वासन दिया और मौके पर जाकर कुछ किसानों का धान क्रय केंद्र पर बिक्री भी शुरू करवाई वही विधायक बावन सिंह किसानों को भरोसा दिया यह सरकार किसानों के प्रति संजीदा है और उनके धान की बिक्री की जाएगी और उन्हें वाजिब दाम दिलाया जाएगा यहां एक बात विचारणीय है विधायक हो या सरकार धान बिक्री कराने में पूरी तरीके से असमर्थ दिख रहे हैं आजिज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सरकार के खिलाफ यह मुहिम छेड़नी पडी क्योंकि लगातार आश्वासन के बाद भी धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है वही बिचौलियों के द्वारा चुपके से धान खरीद कर अपना कोटा पूरा किया जा रहा है वही बेचारा किसान अगली फसल की तैयारी के लिए ओने पौने दामों में अपनी फसल बेचने को मजबूर है एक तरफ सरकार किसानों को अन्नदाता बताती है और उसके लिए लगातार भाषणो में किसानों की बेहतरी की बात करती है लेकिन धान खरीद में सरकारी मशीनरी मशीनरी पूरी तरीके से फेल है।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला इटियाथोक गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know