जासं, नोएडा : टी-सीरीज चौराहे के पास एक कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहने वाली कुछ महिलाएं सेक्टर-19 में घरेलू सहायिका का काम करती हैं। रविवार सुबह के समय महिलाएं एक ई-रिक्शा से न्यू अशोक नगर से सेक्टर-19 की तरफ आ रही थीं। टी-सीरीज चौराहे के पास एक कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य महिलाएं एवं ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला का नाम शेफाली है। टक्कर मारने वाले चालक को पकड़कर कार को जब्त कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know