औरैया // ARM औरैया बोले बिधूना से जो भी बसें दिल्ली लखनऊ और कानपुर जाएँगी उन सभी बसों को सैनिटाइज किया जाएगा और आने जाने के बाद बसों की पूरी तरह धुलाई भी होगी बसों को साफ रखना भी जरूरी है जिससे संक्रमण एक जगह से दूसरी जगह न फैले ऐसा न करने वाले चालक एवं परिचालक दोनों पर कार्यवाही होगी और सभी परिचालक को कहा गया है कि प्रत्येक बस परिचालक अपने पास एक बोतल Sanitizer की अवश्य रखें और आने वाले सभी यात्रियों के हाथों को Sanitize करने के बाद ही सीट पर बैठने दें और यात्रियों से भी सोशल दूरी का पालन करने को कहा जाए प्रत्येक यात्री के मुह पर मास्क अनिवार्य है बिना मास्क के यात्रा नहीं करने दी जाएगी प्रदेश में दुबारा बढ़ते हुए मामले को देखते हुए शासन से मिली गाइड लाइन के अनुसार यह कदम उठाया गया है ARM का कहना है सभी यात्री सरकार के नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें।
जे. एस. यादव
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know