ज्ञानपुर सब्जी मंडी दशको से पोस्ट आफिस के पीछे प्राईवेट जमीन पर लग रही थी जिस पर से जमीन के मालिकान उसे खाली करा रहे है जिसको लेकर सब्जी विक्रेताओ मे रोजी रोटी का संकट का भय लग रहा है चिंता सता रही है की अब क्या करे जिसको लेकर व्यापरियो व सब्जी विक्रेताओ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से शनिवार को मिलकर अपनी समस्याओ को बताया और जल्द से जल्द सरकारी जमीन दिलाने हेतु मांग की तत्काल के लिये पुरानी तहसील के प्रांगण में सी जे एम कोर्ट का कैम्पस क्लब जो खाली पड़ा है मे शिफ्ट करने का निवेदन किया गया है आबादी और ज्ञानपुर शहर के 5 - 7 किलोमिटर के अंदर कोई भी सब्जी मण्डी नही है जहा इतने बडे आबादी को मण्डी का लाभ मिल सके इसलिये कम से कम 6 एकड़ जमीन जिला मुख्यालाय के आस - पास आवंटित करना अति आवश्याक है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know