अंबेडकरनगर। कौमी सप्ताह के बीच अकबरपुर कोतवाली अन्तर्गत पहितीपुर बाजार में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। न सिर्फ दुकानें खुलने लगीं, बल्कि शनिवार से पटरी दुकानदारों ने भी बाजार में पहुंचकर दुकानें लगाईं। स्थानीय नागरिकों ने बाजार में पहुंचकर जरूरी खरीदारी भी की। हालांकि एहतियात के तौर पर बाजार में पीएसी तैनात रही।पहितीपुर बाजार में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। इससे बाजार में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस कर्मियों के साथ ही पीएसी की तैनाती की गई थी। तनाव के चलते शुरुआत में दुकानें नहीं खुलीं। हालांकि स्थिति जैसे जैसे सामान्य होती गई दुकानें एक-एक कर खुलती गईं।
हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका में पटरी दुकानदार बाजार में नहीं पहुंच रहे थे। इस बीच शनिवार को पटरी दुकानदारों ने भी बाजार में पहुंचकर दुकानें लगाईं। स्थानीय लोगों ने बाजार में पहुंचकर जरूरी सामानों की बढ़ चढ़कर खरीदारी की। गणमान्य नागरिक भी स्थिति को सामान्य करने में लगातार लगे हुए हैं। वे बाजार में पहुंचकर एक दूसरे से मिलकर स्थिति को सामान्य करने में लगे हुए हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी पीएसी तैनात है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने