*जूम ऐप के माध्यम से भारत सरकार के डीसी0 डीआईसी0 द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।*
बलरामपुर। 05 नवम्बर, 2020/ जूम ऐप के माध्यम से भारत सरकार के डीसी0 डीआईसी0 अमित त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि भारत दुनिया का दाल उत्पादन कर 12 प्रतिशत एक्सपोर्टर है। जनपद बलरामपुर में दाल मिल स्थापित करके नेपाल में मार्केटिंग के लिए उपयुक्त होगा। इससे जनपद की आय में बढ़ोतरी होगी। ओडीओपी योजना के अन्तर्गत जनपद में दाल उत्पादन का बढ़ावा देकर किसानों को प्रेरित करें तथा जनपद में इसका उत्पादन अधिक मात्रा में करके निकट राष्ट्र नेपाल में एक्सपोर्ट किये जाने का सुझाव दिया गया।
इस संबन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली से जनपद में दाल उत्पादन के संबन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने भारत सरकार के डीसी0 डीआईसी0 अमित त्रिपाठी को आस्वस्त कराते हुये बताया कि जनपद में दाल उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए संबन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रयास किया जायेगा।
इसके पश्चात् जनपद के डीडीएम नाबार्ड से वार्ता की गयी। डीडीएम नाबार्ड द्वारा बताया गया कि बलरामपुर जनपद में थारू जनजाति के लोग हल्दी का उत्पादन करते है। सीड प्रोडक्शन युनिट स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया। उप कृषि निदेशक से वार्ता की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जनपद में 35 हेक्टेयर की क्षेत्रफल में मसूर का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा तुलसीपुर/हर्रैया में मसूर के कलस्टर 50-50 हेक्टेयर के बनाये गये है। इस जनपद में दलहन में मसूर का उत्पादन किया जाता है इसके अलावा गैंसड़ी बलरामपुर में भी मसूर की खेती की जा रही है। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए आगे और भी प्रयास किया जायेगा।
इसके पश्चात् एमईडीआई इलाहाबाद और डीसी डीआईसी से भी बलरामपुर में एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट के कार्य को बढ़ावा देने के लिए वार्ता की गयी। भारत सरकार के डीसी डीआईसी के श्री अमित त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध किया गया कि यदि हमें जनपद में आने की अनुमति मिलें तो बलरामपुर में एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता करेंगें।
----------------------
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know