प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली वाले दिन 30 नवंबर को काशी आएंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को खजूरी पहुंचे। पीएम के सभा स्थल पर जर्मन हैंगर से तैयार पंडाल में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना कॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुर्सियों की दूरी बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल की तैयारियों के बाबत मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने वाहनों की पार्किंग, सैनिटाइजर मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।
मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 3.24 बजे खजूरी हैलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री का स्वागत प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बुके देकर किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know