(बहराईच) 19 नवंबर से 25 नवंबर तक एसएसबी 42 वी वाहिनी ने सांप्रदायिक सद्भाव वह राष्ट्रीय एकता मनाया। इन कार्यक्रमों में निबंध लेखन वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।संगोष्ठी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 42 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि 19 से 25 नवंबर तक वाहिनी के सीमा चौकी रुपईडीहा के समवाय कमांडर अनिल कुमार यादव सहायक कमांडेंट वा कार्मिकों की सक्रिय भूमिका रही। स्थानीय सीमांत इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें एकता मोरिया प्रथम, शिवांगी मिश्रा द्वितीय, व अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहायक सेनानायक अनिल कुमार यादव ने संविधान में निहित मूल व अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक किया। 20 नवंबर को बाल कार्मिकों के बीच संप्रदायिक सदभाव वा राष्ट्रीय एकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।इसमें जवान राकेश मिश्रा प्रथम, तथा विश्वनाथ द्वितीय व समसुद्दीन तृतीय रहे। 21 नवंबर को रुपईडीहा बीओपी से सीमांत इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने संप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता रैली निकाली। रैली बीओपी से प्रारंभ होकर सेंट्रल बैंक चौराहा, टीन मंडी चौराहा, बजाज मार्केट, रामलीला चौराहा होते हुए एनएच 927 पर पहुंचकर बीओपी पर समाप्त हो गई। अगैया मैं भी 23 नवंबर को वाहिनी मुख्यालय अगैया पर कार्यवाहक कमांडेड शैलेश कुमार के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कार्यवाहक कमांडेंट ने भारतीय संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। 25 नवंबर को वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त समवाय व सीमा चौकियों पर सौहार्द झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाईचारे व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया गया।


हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने