आलापुर (अंबेडकरनगर ) जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन प नए नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ताजा प्रकरण हरदिहा गांव में पुलिस की मौजूदगी में विरोधियों ने गिराकर छप्पर जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है,मामले की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर मामले में जांच के उपरांत कार्यवाही की बात कहा है। मालूम हो कि गांव में पिंटू गौड़ एवं रामबूझ तिवारी के मध्य जमीनी विवाद चल रहा है आरोप है कि रविवार को पुलिस की मौजूदगी में विपक्षियों द्वारा पिंटू गौड़ के छप्परनुमा घर में आग लगा दी गई और घर धू-धू कर जलने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में जब स्थानीय थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी इसी दौरान विवाद हो गया पुलिस की मौजूदगी में छप्पर नहीं जलाया गया है दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। वहीं क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा ने कहा कि वह घटनास्थल पर जाकर स्वयं जांच करेंगे इसके बाद आवश्यक कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। पुलिस की मौजूदगी में छप्पर,गिराने एवं जलाए जाने की घटना से पुलिस कार्यवाही पर लोग अंगुलियाँ उठा रहे है जबकि पीड़ित हफ़्तों से जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहा था ।
हिन्दीसंवाद के लिए
विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know