*सिर्फ आश्वासन नहीं होता कोई काम*


*चित्रकूट/मऊ*


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ नंबर 9191 7100008489  दिनांक 8-7-2019 शिकायतकर्ता श्री बृजेश कुमार निवासी करौंदी कला विकासखंड रामनगर जनपद चित्रकूट द्वारा बच्चू राजपूत के घर से बिम्मा प्रजापति तक नाली निर्माण कराए जाने की मांग की गई है उक्त शिकायत पत्र की जांच सहायक विकास अधिकारी रामनगर से कराई थी लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे है सीएम हेल्पलाइन नंबर शिकायत करने पर 6 महीने बीत गए अभी तक नाली निर्माण भी नहीं कराया गया जिसमें काफी बीमारियां फैल रही है नाली के वजह से कई बार उच्चाधिकारियों को सूचना देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर फार्म भर दिया जाता है और मौके पर जांच नहीं की जाती


*रिपोर्ट*
*संदीप द्विवेदी*
*ब्यूरो चीफ*
*हिंदी संवाद न्यूज*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने