नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के मैनपुर गांव सभा से भगाही की तरफ जाने वाले मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने के चलते परेशान गांव के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है । लोगों आरोप है कि सड़क करीब तीन किलोमीटर लंबी है तथा बीस साल पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत इस सड़क का निर्माण हुआ था ,सड़क निर्माण के बाद इस सड़क का कभी मलम्मत तक नहीं हो पायी है इस सड़क पर हल्की बरसात से लोगों को आवागमन में समस्या उठानी पड़ती है।


विकासखंड के मैनपुर गांव से होकर भगाही की तरफ जाने वाली सड़क बदहाल व जगह जगह गड्ढो में तब्दील हो जाती है इस सड़क का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है इस सड़क पर हल्की बरसात से यह सड़क पर जगह जगह गड्ढो में पानी भर जाता है यह सड़क बीस साल पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत इस सड़क का निर्माण वर्तमान समाज कल्याण मंत्री ने उस समय आ, सड़क का निर्माण कराया था उस समय यह प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पद पर थे उसके बाद से इस सड़क का निर्माण व मरम्मत नहीं हो पाया गांवहके लोगों की माने तो यह सड़क अकबरपुर से निकलकर मैनपुर दुबौली रामापुर पहली होकर  गढ़ी तक जाती है इस सड़क के बन जाने पर करीब आधा दर्जन गांव के बीस हजार की आबादी को लाभ होगा पर इस सड़क का पुरसाहाल कोई नहीं ले रहा है इस सड़क पर हुयी आज सुबह की हल्की बरसात ने जल जमाव व कीचड़ हो जाने से परेशान गांव के ग्रामीणों राजाबाबू दुबे पुरुषोत्तम दुबे अनोखी वर्मा विशाल जायसवाल सुरेश जायसवाल राजू सिंह विजय जायसवाल अंकित सोनू अभय शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने इस सड़क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है ।

आनन्द द्विवेदी 
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने