बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
बहराइच/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रक्तदान किया, ज्ञात हो 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों बजरंगी कार्यकर्ताओं पर तत्कालीन समाजवादी सरकार ने गोलियां चलवाई,परिणाम स्वरुप सैकड़ों की संख्या में कार सेवकों ने अपना बलिदान देते हुए अपने धर्म की रक्षा की,अयोध्या की सरयू नदी कार सेवकों के रक्त से लाल हो गई, अधिकांश कारसेवकों की मृत्यु रक्त के अभाव में हो गई, उन्हीं की याद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 नवंबर कारसेवक शहीद दिवस पर रक्तदान कर पुण्य का काम किया, रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने बजरंगीयों की सराहना की, उन्होंने कहा रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है,इस मौके पर शशि भूषण त्रिपाठी गौरक्षा प्रमुख, विहिप प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख श्यामता जी,जिला अध्यक्ष राकेश दुबे,जिला कार्याअध्यक्ष तरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल दीपक श्रीवास्तव, तथा जनपद के समस्त प्रखंडों के बजरंगी शामिल रहे, 2 नवंबर को 1990 से लगातार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रक्तदान दिवस आयोजित करता है, सोमवार को ब्लड बैंक बहराइच में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन बजरंगी साथियों ने रक्तदान किया !
बहराइच- जिला संवाददाता राम कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know