गैसड़ी बलरामपुर 

स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय गैसड़ी के प्रांगण में बाल विकास परियोजना अधिकारी गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई एम सैम प्रोग्राम के अंतर्गत यूनिसेफ व पिरामल फाउण्डफियो द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 10 आंगनबाड़ी केंद्र को चुनाव करके उस गांव को कुपोषित मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  इसी क्रम में पिरामल स्वास्थ्य के बी टी ओ कमलेश्वर मिश्रा ने कुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी व कुपोषण को दूर भगाने के उपाय भी बताये उक्त प्रकरण को लेकर मौजूद लोगो को प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर सुपरवाइजर शीला, अंजू ,किरानलता ,अनिता आदि ,की उपस्थिति रही और आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया गीता आर्या, सरिता, कुसुम , मधु भारती, सुचेता पाल, आदि की उपस्थिति रही है। 

 गैसड़ी बलरामपुर
 राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने