मिर्जापुर। रतनगंज स्थित गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज में सोमवार को छात्राओं ने पटाखा न जलाने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी उपस्थित थीं।
छात्राओं ने कहा कि दीपावली पर प्रतिवर्ष लाखों करोड़ रुपये के पटाखे जलाए जाते हैं। इनसे सिवाय प्रदूषण और दुर्घटनाओं के कुछ नहीं मिलता। यह पटाखे लोगों के अस्थमा, स्वांस व चर्मरोग का कारण बनते हैं। कहीं कहीं तो इनके कारण लोगों की जान पर बन आती है। यह उचित नहीं है बल्कि उसी धन से यदि गरीबों की मदद कर दी जाए तो वह काफी कल्याणकारी हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव, जया विस्वारी व अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने