बलरामपुर ///पिपरा दुर्गानगर के युवाओं द्वारा 1 नवंबर 2020 से लेबुढ़वा नाला के समीप स्थित खेल मैदान मैं सुबह 10:00 बजे से चैलेंज कपक्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में *आनंद कुमार सिंह अन्नू* (पूर्व जिलापंचायत प्रत्याशी) के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य संभ्रांत व्यक्ति व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
वहीं दूसरे दिन रामकेश मौर्य (ग्राम प्रधान व विधायक प्रतिनिधि), दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन' जिलाध्यक्ष, राजेश सिंह जिलाध्यक्ष, एडवोकेट भानु प्रताप सिंहBFS.गार्ड कम्पनी बलरामपुर उपस्थित रहे । कार्यक्रम मैं बच्चे, बूढ़े और युवा में भी काफी उत्साह और उमंग दिखाई दिया ।
प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा वैट से गेंद पर प्रहार करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के द्वारा खेलों के फायदे बताए गए तथा दूसरे दिन मुख्यअतिथि दिव्य प्रकाश तिवारी के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा संचालित खेलों से जुड़ी योजनाओं ( राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज, खेलो भारत पोर्टल आदि) बारे में जानकारी देकर खेल का शुभारंभ किया गया ।
युवाओं से जानकारी साझा करने में चित्रकूट वर्मा कि अहम भूमिका रही।
खेल मैदान में शिव कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार वर्मा, रामसेवक, राम उजागर, कैलाश, सिराज, जवाहर अरुण आदि ने उपस्थित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
हिंदी कमेंटेटर अनीश यादव व इंग्लिश कमेंट्री ब्रह्मदेव के द्वारा किया गया ।
बहुत ही स्पष्ट और सतर्कता के साथ अंपायर दीपू वर्मा और बद्री के द्वारा निर्णय लिया गया ।
प्रतियोगिता अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा (ग्राम प्रधान), उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, संरक्षक एडवोकेट सत्य प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष टिंकू मिश्रा, प्रतियोगिता संचालक वेद प्रकाश तिवारी नमन, आकाश, सर्वेश, विकास मिश्रा तथा पत्रकार साथियोंव युवाओं ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन भी कराया।
दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
संवाददाता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know