नोएडा : सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों परिणामों की घोषणा गई। विद्यालय की गतिविधि प्रभारी शीतल सिंह ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के तहत बच्चों ने अपने विचार अभिभाषण और स्वरचित कविताओं के माध्यम से वर्चुअल प्लेटफार्म पर सभी के सम्मुख रखे। भारत समृद्ध भारत की थीम पर आधारित पर आधारित हिदी निबंध लेखन में दीपक कुमार ने प्रथम, शिवम मिश्रा ने दूसरा और शौर्य प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी निबंध लेखन में फरहान रजा अंसारी प्रथम स्थान, आकाश कुमार द्वितीय व हितेश कुमार और सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमन गर्ग प्रथम, दूसरे स्थान पर हर्ष पाठक और आर्यन यादव ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। सभी प्रतिभागियों, प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों व विचारों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
Abhishek sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know