हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
जनपद में संचालित गौशालाओं में सर्वाधिक मात्रा में पराली पहुॅचाने वाले कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा गौ-मित्र पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
 
पीलीभीत //  जिलाधिकारी  पुलकित खरे द्वारा आज जनपद में प्रशासन द्वारा संचालित समस्त गौशालाओं में सर्वाधिक मात्रा में पराली पहुंचाने वाले कृषक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी को गौमित्र पुरस्कार से कलेक्टेªट कार्यालय पीलीभीत में सम्मानित किया गया। आज चतुर्थ सप्ताह में सर्वाधिक पराली गौशाला में पहुंचाने वालों को जिलाधिकारी द्वारा अन्य कृषकों को भी इस कार्य हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गई, साथ ही साथ ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुये कहा कि कृषकों यह भी बताया जाये कि पराली को गौशाला तक पहुंचाने व कटाई व ढुलाई की धनराशि का व्यय ग्राम पंचायतों द्वारा किया जायेगा। किसी भी दशा में किसान भाई पराली न जलायें। 
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा कृषक श्री रामसिंह चैहान, श्री राममूर्ति कश्यप, श्री करनजीत, श्री बलविन्दर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर श्री अविनाश चन्द्र मौर्य, तहसीलदार सदर श्री विवेक कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत न्यूरिया श्री विनय कुमार सक्सेना, पशु चिकित्साधिकारी न्यूरिया डा0 जयप्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक थाना न्यूरिया श्री समर सिंह व लेखपाल तहसील सदर श्री गजेन्द्र यादव को गौमित्र प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम कृषक श्री रामसिंह चैहान पुत्र श्री रूम सिंह नि0 टोडरपुर तहसील पीलीभीत द्वारा गौशाला में पराली 70 कु0, तहसील कलीनगर के कृषक श्री राममूर्ति कश्यप पुत्र श्री खेमकरन कश्यप निवासी कलीनगर द्वारा गौशाला मेें पराली 55 कु0, तहसील अमरिया के कृषक श्री करनजीत पुत्र अमरजीत नि0 बहादुरगंज द्वारा गौशाला में पराली 12 कु0, तहसील पूरनपुर के कृषक श्री बलविन्दर सिंह पुत्र श्री स्वरूप सिंह निवासी बारी बुझिया द्वारा गौशाला में पराली 25 कु0 भेजी गई। जनपद में चतुर्थ सप्ताह में सर्वाधिक पराली गौशाला न्यूरिया में 70.00 कु0 एवं सदर तहसील पीलीभीत में 185 कु0 पराली भेजी गयी। 
इस दौरान, गौशालाओं के नोडल अधिकारी/उप जिलाधिकारी श्री रामदास सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने