*मिलावट रोकने हेतु खाद्य सुरक्षा टीम ने चलाया अभियान*
दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ  उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देश पर एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडे के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें एसएसबी कैंप के सामने सरताज से खोया, संतराम बड़ा पुल से दूध ,सुरेश कुमार भगवती गंज से सरसों का तेल ,हरि श्याम चौक बाजार बलरामपुर से पेड़ा,अब्दुल वहीद एवरग्रीन स्टोर से चिक्की एवं नमकीन, विजय यादव हनुमानगढ़ी चौराहा तुलसीपुर से दूध, आदित्य प्रसाद पचपेड़वा से पेड़ा ,तिलक राम बैरागी पुरवा से दूध का नमूना संग्रह  कर जांच हेतु भेजा गया ।अमर रेस्टोरेंट वीर विनय चौक से पेड़ा ,बिहारी स्वीट्स मेजर चौराहा से पनीर, यादव स्वीट्स पहलवारा से बर्फी ,गायत्री स्वीट्स चौक बाजार से छेना, एवं सरताज एस एस बी कैंप के सामने से खोया का सर्विलांस नमूना लेकर भी जांच भेजा गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान पर लाइसेंस / पंजीकरण स्पष्ट अस्पष्ट दृष्टिगत स्थान पर प्रदर्शित करने बिना लाइसेंस/पंजीकरण के खाद्य व्यवसाय ना कर ने का निर्देश दिया गया मिठाई विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान पर मिठाइयों के बेस्ट बिफोर दिनांक दिनांक प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यवीर सिंह लालमणि यादव बागेश्वर त्रिपाठी एवं कमला रावत शामिल रहे।
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने