(बहराइच)कैसरगंज के ग्राम महुरी कला में चल रहे पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संगीत प्रज्ञा पुराण कथा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम महेश कुमार कैथल व तहसीलदार शिव प्रसाद को आयोजक मंडल के सदस्य सुधाकर श्रीवास्तव आदि ने उन्हें अंग वस्त्र तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया।
एसडीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने से गायत्री परिवार आज भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।इससे जुड़कर लोग समाज में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी व मास्क है बेहद जरूरी का ध्यान रखने के लिए ग्रामीणों से अपील भी की। इस अवसर पर पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इस मौके पर राजेंद्र श्रीवास्तव, इंद्रजीत वर्मा, लाडली प्रसाद वर्मा, श्रवण श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।



बहराइच ब्यूरो राम कुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने