कृपया अवगत कराना है कि आज दि0 02.11.2020 को 00.22 बजे शिवदहा मोड़ दा0 रुकनापुर के निकट गोण्डा-बहराइच राज्य मार्ग पर MAHINDRA SUPRO VAN नंबर UP31AT3437
दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क के बांयी पटरी पर खड़ी थी जिसमें सवार लोग घायल अवस्था में गाड़ी में पड़े हुए थे । तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को पुलिस द्वारा सीएचसी पयागपुर पहुँचाया गया। जहाँ से सभी घायलों को जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है। जिसमें कई घायलों की हालत गम्भीर है । उक्त वाहन में सवार सभी लोग किछौछा जनपद अम्बेड़करनगर दरगाह से वापस अपने घर जनपद लखीमपुर खीरी जा रहे थे । दुर्घटना किस वाहन से टकराने के कारण हुआ है इसका पता नही चल सका है । घायलों एवं मृतकों का विवरण निम्नवत है–
1.चाँद खान उम्र करीब 51 वर्ष पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नं0 02 सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी *(मृतक)*
2.सलमा बेगम उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
3.निशा तबस्सुम उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
4.इस्तिखार अहमद उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र याकूब अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
5.शरीफ परवाज उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
6.शकील उम्र करीब 08 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी *(मृतक)*
7.साइना उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
8. सुफिया परवीन उम्र करीब 04 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
9..नूरजहाँ उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
10.नाम अज्ञात उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी सोहन निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी *(मृतक)*
11. सोहन उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र दुरवा निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी *(मृतक)*
12.सलीम उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र नूरअली निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी *(मृतक)*
13. गुलनाज उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
14.नौसीन उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
15. तरन्नुम उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
16.ड्राईवर नाम पता अज्ञात *(मृतक)*
बहराईच रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know