गुरुद्वारा नजरबाग में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ गुरमत समागम 


अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के ऐतिहासिक नजरबाग  गुरुद्वारे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से14वें गुरुमत समागम का आयोजन किया गया।कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संत बाबा राम सिह की सरपरस्ती में गुरुद्वारा परिसर में बंदी छोड़ दिवस मनाया गया।अमर शहीद बाबा दीप सिह के शहीदी दिवस को नमन करते हुए गुरुवाणी की अमृतमयी कीर्तन व विचारों से गुरुओं के प्रति आस्था में लीन श्रद्धालुओ को गुरु नानक देव व गुरु गोविंद सिंह की चरणरज प्राप्त इस गुरुद्वारे में भक्ति,अध्यात्म व सेवा के अद्भुत दृश्य का अनुभव हुआ।सुदूर क्षेत्रों से कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओ के साथ एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने भी गुरुद्वारे में पहुंचकर  माथा टेका।सुबह से शुरू हुए कार्यक्रम में अरदास,शबद, कीर्तन व कथा के बाद लंगर प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में करनाल से आए संत बाबा अमरजीत सिह भोला,गुरुद्वारा नजरबाग के बाबा महेंद्र सिंह जत्थेदार के प्रबंधन व नवनीत सिह नीशु की देखरेख में महान गुरूमत समागम सफलता पूर्वक समापन किया गया।

अयोध्या से 
सुनील गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने