गोण्डा //इटियाथोक पावर हाउस की बलरामपुर से आई 33 हजार वोल्टेज की मरम्मत होने से नहीं मिली बिजली लोग परेशान
गोंडा- इटियाथोक पावर हाउस को बलरामपुर से आई 33000 वोल्ट के केबिल की मरम्मत मरम्मत होने से नहीं मिली बिजली लाखों लोग सुबह से परेशान हैं । जिसका मरम्मत कार्य चल रहा है मौके पर एसडीओ से बात करने पर पता चला कि देर शाम तक बिजली मिलने की संभावना है । बिजली विभाग के एसडीओ ने यह भी बताया कि यह लाइन बलरामपुर से चलकर खरगूपुर इटियाथोक तक सप्लाई करती है लोड बढ़ने की वजह से आए दिन लाइन खराब हो जाती है जिसकी सप्लाई बढ़ाने का कार्य चल रहा है इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा।
सूरज कुमार शुक्ला
इटियाथोक गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know