बलरामपुर गैसड़ी
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए बलरामपुर जनपद के हर गांव में मनाएगा  ग्राम उत्सव:  जिला प्रचारक

 राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ द्वारा देश में भाईचारा बंधुत्व एवं सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए समय-समय कार्य होते रहते हैं बलरामपुर जनपद में भेदभाव दूर करने सामाजिक समरसता    एवं भारतीय संस्कृति को स्थापित तथा  भाईचारा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक पचपेड़वा विकासखंड के  धनखरपुरहाटी ग्राम सभा में हुई, बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनिल  ने बैठक में बताया कि आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाने के लिए ग्राम उत्सव का आयोजन जरूरी है जिससे गांव की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है एवं बौद्धिक विकास होता है जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्य कर  रहा है,  वनवासी क्षेत्रों में भी लोगों को  निशुल्क कोचिंग  के माध्यम से जागरूक किया गया ,गांव के सभी वरिष्ठ लोगों ने ग्राम उत्सव मनाने का स्वागत किया ,जनवरी 2021 माह के आखिरी सप्ताह में जनपद के कई गांव में ग्राम उत्सव का आयोजन किया जाएगा,  कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए  प्रशासन के अनुमति के बाद  ग्राम उत्सव मनाया जाएगा,  बैठक में भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव रतन ,आनंद  ,विनय सिंह ,श्याम बिहारी , मिंकु शुक्ला  और तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहें
गैसड़ी
राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने