भदोही जिले मे डी ए पी (डाई खाद) की भारी कमी होने से किसान परेशान
भदोही जिले मे डी ए पी खाद सहकारी समितियो मे नदारत है रबी की बुआई प्रारम्भ हो चुकी है किसान खाद को लेकर 20 किलोमीटर तक की दुरी साईकल से मोटर साईकल से आटो से एक खाद सोसायटी से दूसरे सोसायटी का चक्कर लगा रहे है लेकिन खाद न मिलने से मायुस होकर वापस जा रहे है भदोही जिले का एक ऐसा सोसायटी है जहा पर खाद लगभग मिल जाता जाता है वह है गोपीगंज सहकारी समिति, ट्रक से खाद उतरता नही की किसनो की लम्बी लम्बी लाईन लग जाती है और सायं होते समाप्त हो जाती है या दुसरे दिन समाप्त हो जाती है इस सोसायटी पर औराई असनाव भदोही ज्ञानपुर मोढ जंगीगंज और आस पास के करीब 15 या लगभग 20 किलोमिटर से किसान यहा चक्कर लगा रहे है एक किसान ने कहा की बाजार की खाद घटिया किस्म की होती है और बहुत महगी होती है जीसे सभी किसान नही खरीद सकते है
भदोही जिले की और सोसायटीयो मे खाद कब आएगी इसकी कोई गारंटी ही नही है कोई कोई सोसायटी जैसे तैसे करके खाद की व्यवस्था करा रहे है लेकिन वह भी ऊट के मुह मे जीरा जैसा होता है
जिला कृषि अधिकारी श्री अशोक कुमार जी से मोबाईल पर बात हूइ तो उन्होने बताया की खाद की कमी का मुख्य कारण भदोही मे रेलवे से माल न आकर मिर्ज़ापुर आ रहा है जिसकी वजह से समस्या हो रही है
जिला कृषि अधिकारी ने कहा की 1500 एम टी डी ए पी अभी तक भदोही को अलॉट हुया है जबकी इस सीजन की आवस्यकता 5000 एम टी है
जल्द ही खाद की कमी पूरी हो जायेगी इस सन्दर्भ मे उच्च अधिकारियो से बात हो गयी है जिलाधिकारी महोदय ने भी आवस्यक कार्यवाही हेतू निर्देशित कर दिया है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know