*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु विचार- विमर्श हेतु 05 नवम्बर को बैठक आहूत किया गया।*
बलरामपुर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामाविलयों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबन्ध में आपसे विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 05 नवम्बर, 2020 को सायं 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बलरामपुर में एक बैठक आहूत की गयी है। जिसमें जनपद के अध्यक्ष/ंमंत्री, समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल की उपस्थित प्रार्थनीय है।
----------------------------------------
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know