संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
जनपद के किसान उत्पादक संगठनों को दिया जाये बढ़ावा-जिलाधिकारी।
पीलीभीत सूचना विभाग 09 नवम्बर 2020/ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में एफ0पी0ओ0 की बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा को किसान उत्पादक संगठनो को बढ़ावा देने हेतु जनपद में संचालित 08 संगठनों से उत्पादित किये जा रहे उत्पादकों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा उत्पादित सामग्री को सेल करने व आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। किसान उत्पादक संगठन के सम्बन्ध में प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाये, जिसमें मण्डी सचिव, जिला उद्यान अधिकारी, एआरटीओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी सम्मिलित किया जाये, जिससे किसान उत्पादक संगठनों की समस्याओ का निस्तारण किया जा सके। आयोजित बैठक में किसान उत्पादक संगठनों द्वारा उत्पादित सामग्री की फूड प्रोसेसिंग, पैकिंग व मार्केटिंग के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पूरनपुर क्षेत्र में सब्जी उत्पादन के लिए तराई फ्रेश सब्जी किसान संगठन अवगत कराया गया है कि सब्जी के उत्पादन वृहद स्तर पर संगठन द्वारा किया जाता है मण्डी में रजिस्टेशन व लाईसेंस कराने के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यवाही करते हुये लाईसेंस उपलब्ध कराये जाये। सस्टेनेवल एमपावरमेन्ट एण्ड वेलफेयर द्वारा जनपद में जैविक खेती के अन्तर्गत चावल, सब्जी, आटा का उत्पादन किया जा रहा है। ऐसे उत्पादकों को बढ़ावा देने हेतु जनपद स्तर पर विशेष दुकाने चिन्हित की जाये तथा उसमें ऐसे उत्पादकों को बिक्री हेतु रखा जाये। लीवार्ड गोल्डन मशरूम उत्पादक संगठन द्वारा मशरूम की खेती व बीज उत्पादन के सम्बन्ध में बैंक से ऋण प्राप्त करने के सम्बन्ध मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ावा दिया जायेगा तथा उनके द्वारा उत्पादित सामग्री के लिए मार्केटिंग की व्यवस्था के अन्य साधन पर भी विचार किया जाये। जिससे बिचैलियों के हाथों में सामग्री न बिक्री होकर सीधे संगठनों द्वारा बिक्री की जाये। आयोजित बैठक में सरस्वती ध्यान सिंह, सर्फ एग्रो इण्डियन, रूहेलखण्ड फामर्स, पीलीभीत फामर्स, हूयमन हेल्थ फामर्स जैसे किसान उत्पादक संगठनों ने प्रतिभाग कर उत्पादित सामग्री के बारे में जानकारी दी गई।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री विनोद कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, एलडीएम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know