(बहराइच) खैरीघट थाना क्षेत्र के एकघरा गांव में दीपावली की रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने से 4 घर जलकर राख हो गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सहित राजस्व कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया था। इसके बावजूद अब तक पीड़ितों को किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं उपलब्ध कराई गई है ऐसे में पीड़ितों का आरोप है कि हम सभी गांव के लोगों द्वारा दिए हुए अनाज से पेट पाल रहे हैं और दूसरों के घर में आश्रय लेते हैं वही पीड़ित कृष्णा वाती का कहना है किहमें अब तक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है। गांव में मांग कर के किसी तरह से पेट पाला जा रहा है।वही पीड़ित का कहना है कि सरकारी कर्मचारी आ कर चले जाते हैं किसी प्रकार की सहायता अब तक हमें नहीं दी गई है।पीड़ित कृष्णावती का कहना है कि हमारी 5 थाना जेवर आगजनी में जलकर राख हो गई साथ ही ₹50,000 नगदी जलकर राख हो गई।वही पीड़ित मुकुट बिहारी का कहना है अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है गांव के लोगों द्वारा जो सहायता मिल रही है उसी में परिवार का गुजारा किया जा रहा है। और हमें सरकारी सहायता नहीं मिली है अधिकारियों द्वारा जांच की गई मगर किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है पीड़ित मुकुट बिहारी का कहना है कि सोने के समय गांव में किसी के घर जाकर सो जाते हैं।


हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए  बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने