उतरौला(बलरामपुर)भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चौधरी रामतीर्थ पीजी कालेज इमलिया बनघुसरा में किया गया।प्रशिक्षण शिविर में उतरौला विधान सभा के सभी 6 मंडलो के पदाधिकारी शामिल रहे।प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं को अंगवस्त्रव मण्डल कार्यकर्ताओ को गमक्षा भेंटकर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने स्वागत किया।
          प्रशिक्षण शिविर का उदघाट्न जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया।प्रशिक्षण शिविर में वक्ताओं ने भाजपा के इतिहास,भाजपा के दायित्व सहित अन्य विषयों पर विचार व्यक्त किये।जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने केंद्र सरकार के 6 साल कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहाकि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्ष के प्रतिबद्ध है।6 वर्ष के कार्यकाल में आतंकी घटनाओं का करार जबाब दिया गया है।किसानों को उसकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है।वरुण सिंह मोनू महामंत्री  भाजपा की कार्य पद्धति व संगठन पर विचार व्यक्त किये।विजय गुप्ता व दिव्य दर्शन तिवारी ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।सौरभ रत्न पांडेय आई टी सेल प्रभारी  ने वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का प्रयोग किस प्रकार करे इसकी जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी।प्रशिक्षण शिविर  सी बी माथुर, कृष्ण कुमार यादव , राम सजीवन तिवारी, रेहरा हरवंश सिंह,रमेश तिवारी व रामसुरेश मौर्य मण्डल अध्यक्ष सहित रमेश जायसवाल, विजयपाल हर्षित जायसवाल,राम दयाल यादव,हकीम फरमान,ओमप्रकाश गुप्त, फरीन्द्र गुप्त, व विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने