NCR News:ऐसा ही चलता रहा तो दिसंबर में इससे भी बदतर स्थिति के लिए तैयार रहिए।’यह टिप्पणी कोर्ट ने सोमवार को केंद्र और राज्यों की सरकारों के प्रयासों पर की। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र से संक्रमण के ताजा आंकड़े तलब किए। अदालत ने इस मामले का खुद संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। साथ ही स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी।केंद्र सरकार से कोर्ट ने पूछा-‘हलफनामा देकर बताइए कि कोरोना की स्थिति क्या है? आप कैसे कदम उठा रहे हैं।’ सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि केंद्र सभी राज्यों के साथ मिलकर प्रयास कर रहा है। विशेष तौर पर दिल्ली और गुजरात में हालात बेकाबू हैं। कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो रही है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस प्रतीक जालान की बेंच ने फिर लॉकडाउन की मांग पर याचिकाकर्ता पर टिप्पणी करते हुए याचिकाकर्ता से ही पूछा, ‘लॉकडाउन ही इकलौता समाधान है‘? कई अध्ययनों से पता चलता है कि यह तरीका बहुत प्रभावी नहीं है। यह अनावश्यक मुकदमा है।’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know