कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम संबारसा निवासी नईम उल हक ने थाना अध्यक्ष उतरौला को लिखित शिकायती पत्र देकर कहा है कि तीस अक्टूबर समय लगभग चार बजे वह अपने घर पर था कि अब्दुल
सलाम,अतिउल्लाह व करीब दस अन्य उसके घर चंदा मांगने के बहाने आए तथा मारपीट पर आमादा हो गए।
पूर्व में तत्कालीन कोतवाल उतरौला संतोष सिंह के इशारे पर अब्दुल सलाम द्वारा पीड़ित के छोटे भाई अधिवक्ता मोहम्मद मासूद रजा को फर्जी मुकदमे में फंसा चुका है।
गैंग बनाकर आए लोग डकैती करने के उद्देश्य से घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे कि पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर दिया। पुलिस को फोन करता देख सभी भाग खड़े हुए।
पीड़ित ने उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
तहसील
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know