जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि रवि 2020 21 की बुवाई किए जाने हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त हो गया है।कृषि विभाग के पास अब तक गेहूं एचडी 3086 व एचडी 2784 डब्ल्यूबी 2 पीबीडबल्यु 723 (उन्नत)व एचडी 2967 प्रजाति का ,6772.60 क्विंटल चना जीजी 195 प्रजाति 04 क्विंटल, मशूर पी एल 08/आईपीएल 316/शेखर 3/के एल बी 09/वा के एल एस 09-03 प्रजाति का 435 कुंटल राई/ सरसों (गिरिराज)प्रजाति का 01.63 क्विंटल, व तोरिया तपेश्वरी प्रजाति का 14 कुंटल 20 जनपद के कृषि बीज भंडार पर कृषको के बिक्री हेतु उपलब्ध है।
कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि गेहूं प्रमाणित बीज प्रति कुंटल 3580 रुपए व आधारिय बीज 3815 रुपए। चना प्रमाणित बीज 8350 रुपए वा आधारिय बीज 8785 रुपए,मटर प्रमाणित बीज प्रति कुंटल 7490 रुपए वाह आधारिये बीज 7925 रुपए, मशहूर प्रमाणित बीज प्रति क्विंटल 8970 रुपए वा आधारिये बीज 9405 रुपए तथा राई/सरसों मोरिया प्रमाणित बीज प्रति क्विंटल 7350 रुपए व आधारिये बीज 7785 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि अधिक पैदावार के लिए जनपद के राजकीय कृषि बीज भंडारों से गुणवत्ता युक्त बीज क्रेय कर समय से बुवाई करें।बुवाई से पूर्व बीज शोधन अवश्य कर लें।जिसके लिए 5 ग्राम ट्राइकोडरमा प्रति किलोग्राम बीज के साथ मिलाकर बीज शोधन किया जाए।और संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। गेहूं की बुवाई माह नवंबर में अवश्य कर दी जाए।जिससे किसान भाइयों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know