बलरामपुर
 

*दीपावली पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों मे मिलावट रोकने हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चलाया अभियान, लिया खाद्य पदार्थों का नमूना।*
दीपावली पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश के आदेशानुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 14 नमूने संग्रह किए गए ।श्री शिवप्रसाद बलरामपुर से दूध ,राम भरत धुसाह से दूध ,श्यामू गुप्ता नहर बालागंज से खोया, बाबा फूड प्रोडक्ट्स नगर पालिका बलरामपुर से रस्क, हंगामा ब्रांड, इस्माइल नहरबालागंज से रस्क, तरुण पांडे सेखुईकला से दूध, महिपाल लालपुर चौराहा से नमकीन, अमरनाथ लालपुर चौराहा से नमकीन, शकील अहमद प्राणपुर से जीरा फाइन, विनोद कुमार पंडित पुरवा से बर्फी, बासुदेव कंद्भरी श्रीदत्तगंज से दूध ,अरुण किराना स्टोर ग़ालिब पुर चौराहा से बादाम आदेश ब्रांड, रामदयाल कंदभारी  से खोया, राजेश वर्मा दारीचोरा से दूध का नमूना संग्रह कर जांच हेतु भेजा गया ।शुभम मिष्ठान भंडार उतरौला ,चौरसिया मिष्ठान भंडार उतरौला, सुनील कुमार उतरौला,  शिव शंकर तिवारी शेखापुर, श्री राम छबीले नारायणपुर  को अपने प्रतिष्ठान पर साफ सफाई रखने एवं खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने हेतु नोटिस जारी की गई और उसका पालन ना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी गई। मिष्ठान विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान पर मिठाई की बेस्ट बिफोर डेट एवं उनके निर्माण का माध्यम भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया । बिना अपेक्षित पंजीकरण एवं लाइसेंस के खाद्य व्यवसाय ना करने का निर्देश दिया गया यदि कोई भी खाद्य व्यवसाई बिना अपेक्षित पंजीकरण एवं लाइसेंस के कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी अभियान में श्रीमती कमला रावत एवं लाल  मणि यादवशामिल रहे।
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने