बहराइच खैरीघाट पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,,

 
अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है जिसे शायद ही आपने देखा होगा। पुलिस ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

खैरीघाट- बहराइच। पुलिस का नाम जुबान पर आते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सब के परे पुलिस का एक चेहरा ये भी है। दरअसल, अपराधियों में भय पैदा करने वाली पुलिस ने बहराइच के थाना खैरीघाट पर तैनात डायल 112 के जवान नवीन तिवारी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है, यहां रास्ते से गुजर रहे ऑफ ड्यूटी एक पुलिस कर्मचारी ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला देख उन्हें अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। इस पुलिस अफसर के द्वारा पेश की गई मानवता की इस मिसाल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल यह घटना सोमवार शाम  4 बजे थाना खैरीघाट के रखौना मोड़ की है,यहां मोटर साइकिल पर पति पत्नी सवार होकर रिश्तेदारी से महसी बाजार जा रहे थे।तभी ब्रेकर पर बाइक उछल गई,और महिला जरीना पत्नी जाबिर अली गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान उन दोनों ने मदद के लिए कई लोगों से गुहार लगाई, लेकिन कोई भी शख्स उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया, उल्टा अनसुना कर आगे बढ़ गए।तभी किसी काम से पुलिसकर्मी नवीन तिवारी कहीं जा रहे हैं।रास्ते में उन दोनों घायलों को देखा। और नवीन तिवारी ने तुरंत अपनी कार रोककर घायलों की मदद के लिए बाहर आए। और दंपति  को खुद अपनी कार में बिठाया और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए न केवल हाथ बढ़ाया बल्कि उन्हें अस्पताल तक छोड़कर इलाज कराने में भी भरपूर सहयोग की। इस पुलिस कर्मी के द्वारा पेश की गई मानवता की इस मिसाल की हर कोई तारीफ कर रहा है।घायल दंपति ने मदद के लिए नवीन तिवारी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने