अमेठी /आज समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में किसानों,पिछड़ो,दलितों मज़लूमो और नौजवानों की आवाज़ धरती पुत्र रफीकुल मुल्क समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री/पूर्व रक्षामंत्री आदर्श नेता मुलायम_सिंह_यादव के "82"वे जन्मदिन पर सपाइयों ने जोशीले नारो के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया ।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व सभी सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त आशय की जानकारी डेते हुये अमेठी क़े सपा नेता मदर टरेसा फाऊंडेशन अध्यक्ष वकील ख़ान ने बताया कि मा मुलायम सिंह यादव देश क़े बहुमूल्य रत्न हैै किसानों क़े मसीहा हैं इनके स्वस्थ रहने क़े लिए हमसब लगातार खुदा से दुआ मांगते रहते हैं ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know