चित्रकूट
चार हत्यारोपी चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भेजा जेल
राजापुर कस्बे के वार्ड नं०5 के दलित बिरादिरियों में आपसी खूनी संघर्ष के कारण एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना से अभी तक चारों आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हें बड़े नाटकीय ढंग से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
बताते चलें कि राजापुर कस्बे के वार्ड नं०5 के दो सगे भाई राजाराम व राजबहादुर सोनकर के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद था, एक दिन बिरादरी के निमंत्रण में भोजन करते समय विवाद हो गया और दोनों तरफ से लाठियाँ चलने लगीं जिसमें राजबहादुर (60वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर से जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया था जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी। राजापुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 242/20 धारा 147, 148, 149, 308, 336, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था तभी से उपरोक्त अभियुक्त छोटे , बबलू , शिवमूरत पुत्रगण राजाराम तथा हरिकेश पुत्र बबलू को तुलसी चौक पर राजापुर के पास बड़े नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों की काफी दिन से तलाश की जा रही थी तथा गिरफ्तारी हेतु कई ठिकानों में भी छापेमारी की गई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। चारों आरोपी तुलसी चौक के पास कहीं बाहर जाने की फिराक में मन्दिर की आड़ में बैठे हुए थे तभी पुलिस की गाड़ी को देखकर इधर – उधर छिपने व भागने की फिराक में थे शंका होने पर चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know