*लखनऊ:-*
*उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बिहार चुनावी संग्राम में अंतिम दौर का करेंगे प्रचार*
*यूपी के सीएम का बिहार चुनाव में अंतिम रण का कार्यक्रम तय*
एनडीए /बीजेपी प्रत्याशियों के लिए अंतिम दौर का चुनावी सियासत गर्माएंगे सीएम योगी-
*2 नवंबर का चुनावी भ्रमण कार्यक्रम सीएम योगी बाल्मीकि नगर (प.चम्पारण ), रक्सौल, सीतामढ़ी में करेंगे जनसभा*
आज सुबह दस बजकर 55 मिनट पर बाल्मीकि नगर, पश्चिमी चम्पारण में उतरेगा सीएम का विमान-
सुबह 11 बजे से 11.45 मिनट तक वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चम्पारण में करेंगे जनसभा-
11.40 मिनट पर वाल्मीकि नगर, प. चम्पारण से रक्सौल के लिए भरेंगे उड़ान-
12.25 बजे रक्सौल में उतरेंगे सीएम योगी, 12.25 बजे से 1.05 बजे तक सीएम योगी की रक्सौल में होगी जनसभा-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्सौल से सीतामढ़ी के लिए भरेंगे उड़ान-
दोपहर 1 बजकर 45 पर सीतामढ़ी में करेंगे जनसभा, दोपहर 2.30 बजे तक सीतामढ़ी में होगी जनसभा-
दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी सीतामढ़ी से पटना के लिए होंगे रवाना-
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know