हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र० 


पूरनपुर से भी शुरू हुई टाईगर सफारी गाड़ियां, विधायक ने दिखाई झंडी
खमरिया स्थित सुरेंद्र सिंह लगाणा पार्क से प्रतिदिन जंगल सफारी के लिए उपलब्ध होंगी 2 गाड़ियां 

टाइगर रिजर्व प्रशासन ने विधायक की पहल  पर कराया शुभारंभ

 पूरनपुर। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सुप्रसिद्ध चुका पिकनिक स्पॉट की सैर करने के लिए अब पूरनपुर वालों को निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्हें पूरनपुर से ही जंगल सफारी गाड़ियां उपलब्ध होंगी। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने विधायक के कहने पर पूरनपुर से सफारी गाड़ियों का संचालन शुरू करा दिया है। इसका शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान ने आज खमरिया स्थित सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क से किया। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने सभी का स्वागत करते हुए टाइगर रिजर्व की सैर करने एवं अपने रिश्तेदारों को टाइगर रिजर्व की सैर के लिए बुलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि गोपालपुर में टाइगर रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा इसका लाभ पूरनपुर वालों को मिलेगा। टाइगर रिजर्व द्वारा वैसे तो पीलीभीत से ही सफारी गाड़ियों का संचालन किया जाता है एवं मुस्तफाबाद में गाड़ियां मिलती हैं जिससे राजधानी लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर की तरफ से आने वाले पर्यटक निराश होते हैं और उन्हें चक्कर काटना पड़ता है परंतु अब ऐसा नहीं होगा। अब पूरनपुर के शहीद सुरेंद्र सिंह पार्क से ही टाइगर सफारी गाड़ियां मिल जाया करेंगी। आज विधायक बाबूराम पासवान ने सफारी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल, प्रशिक्षु आईएफएस अफसर विकास नायक, रितुराज पासवान, माला के प्रभागीय वनाधिकारी यूसी राय, वरुण गांधी के प्रतिनिधि राजू आचार्य, रिटायर्ड वनाधिकारी राजाराम शर्मा, पूरनपुर के रेंजर मोहम्मद अयूब खां, हरीपुर रेंजर आरिफ सहित राइस मिलर्स एसोसिएशन के अजमेर सिंह छीना, अशोक खंडेलवाल, बृजेश गुप्ता, पैट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, रंजीत सिंह, सुंदरलाल नेता जी, सारस्वत भसीन, प्रकट सिंह, बालकराम सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने