गैसड़ी बलरामपुर 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसडी़ के अन्तर्गत उपकेंद्र जरवा के अनवरडीह,  उपकेंद्र नेवलगढ़ चैनपुर मे ब्लॉक  रैपिड रिस्पांस टीम लीडर सीएचसी अधीक्षक डॉ वीरेंद्र आर्या  डीएमसी यूनीसेफ बलरामपुर सिखा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन मे टीका करण से प्रतिरोधी परिवारों के साथ स्पेशल टीका करण अभियान को सफल करने हेतु  माता बैठक का आयोजन किया गया । महिलाओं को प्रेरित करते हुए बच्चों को दस जानलेवा बीमारी के बारे मे जानकारी दी ब्लॉक मोबिलाइजर कोआडिनेटर यूनीसेफ गैंसड़ी धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया की पैदाइश से लेकर दो साल तक के बच्चों को दस जान लेवा बिमारियों के टीके लगाए जाते हैं. जिनमे है टीबी , टेटनस , गला घोंटू , काली खांसी , पोलियो , पीलिया , दिमाकी बुखार , मीजल्स रूबेला , निमोनिया , दस्त , नियंत्रण के सभी टीके निशुल्क लगाए जाते हैं उन्होने कहा कि  टीका लगने के बाद होने वाले परेशानी से घबराना नहीं चाहिए. बुखार आने पर पैरासीटामाल दवा देने से बुखार ठीक हो जाता है / इस मौके पर क्लीमुँनिशा ,  अनवरी , राधा ,  सकुंतला ,गायत्री  , आसिया , अमीना ,सरीफुन निशा , प्रेम कुमार , हबीबुर्रहमान , शोहरत अली , छोटू , एएनएम रम्भा सहित लोग बैठक मे शामिल हुए । 

 बलरामपुर गैसड़ी
 राजेश श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने