माटी कला उत्पादों के लगे स्टाल
चित्रकूट, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में अस्थाई माटी कला शिल्प बाजार 11 से 13 नवंबर तक रेन बसेरा सीतापुर चित्रकूट
स्टाल में रखे उत्पाद। |
में माटी कला से संबंधित स्टाल लगाया गया है। जिसमें माटी कला के उत्पाद मिट्टी के दीए, पानी की बोतल, कड़ाही, कुकर, प्लेट, थाली, कप, टिफिन तथा हांडी आदि विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाकर बिक्री की गई।
रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know