प्रसिद्ध सामाजिक संगठन *कायस्थ सेवा समाज* द्वारा मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन अर्चन के साथ कायस्थ सेवा समाज के पदाधिकारियों ने श्री चित्र गुप्त के धर्म हरि मंदिर पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत की। अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा समाज कायस्थ हित के साथ समाज के हर वर्ग को हमेशा की तरह अच्छे व बुरे वक़्त में अपनी सेवाएं देता रहेगा तथा हर उस हाथ को थामेगा जो उसकी तरफ़ उम्मीद से उठेगा। कोषाध्यक्ष के. सी. श्रीवास्तव ने पूजन अर्चन का प्रबन्ध किया। कायस्थ सेवा समाज की मुख्य पंक्ति "सेवा ही उद्देश्य" को चरितार्थ करते हुए नए घाट स्थित कुष्ठ आश्रम में मास्क एवं जलपान वितरण कर की गई जिसका संचालन कार्यकारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने किया। तत्पश्चात महासचिव संजय श्रीवास्तव के सहयोग से मलिन बस्तियों में कायस्थ समाज की पहचान लेखनी अर्थात कलम तथा जलपान बच्चों में वितरित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महामन्त्री अंकुर श्रीवास्तव, गतिविधि प्रभारी अमित श्रीवास्तव तथा अखिलेश श्रीवास्तव आदि के सहयोग से गुप्तार घाट की सफाई करते हुए सरयू आरती के साथ 10,001 दीपक को सरयू जी में प्रवाहित किया गया तथा घाट पर प्रज्वलित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों मे कायस्थ सेवा समाज के प्रभारी एवं संयोजक अरुण श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव अमरेन्द्र श्रीवास्तव श्यामजी श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव आदि रहे।
सुनील गुप्ता
अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know