प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदान देकर किया गया लाभान्वित
एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 167500 किसानों को दी गयी तकनीकी जानकारी
लखनऊ, 04 नवम्बर 2020
प्रधान कृषि सिंचाई योजना के संकल्प के अनुसार ‘पर ड्राप मोर क्राप’- माइक्रो-इरीगेशन के अन्तर्गत ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई की पद्धति को अधिक से अधिक लोकप्रिय बनाने तथा जल संचयन एवं गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लघु एवं सीमान्त किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लघु एवं सीमान्त कृषकोंको ईकाई लागत के सापेक्ष 90 प्रतिशत एवं दूसरे किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 164908 हे0 कृषि क्षेत्र में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा का लाभ 122212 किसानों को उपलब्ध कराया गया।
साथ ही उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा लागू कीजा रही योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना मे 335 गोष्ठियां आयोजित करके और 167500 किसानों को तकनीकी जानकारी दी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know