बहराइच 29 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच व इसके अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समितियों में चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों के लिए किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी ने प्राविधिक स्वयं सेवकों को श्रम कानून व जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बाल अधिकारों पर प्रशिक्षित किया।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगन्नाथ ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर विदाई संदेश देते हुए नव प्रशिक्षित पराविधिक स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सामाजिक कल्याण के लिए निरन्तर अथक प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित किया। श्री जगन्नाथ ने बताया कि मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पराविधिक स्वयं सेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 29 नवम्बर 2020 को समाप्त हुआ।
उन्होंने प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सभी मा. न्यायिक अधिकारी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, सीजेएम नवनीत कुमार भारती एसीजेएम ईश्वर शरण कन्नौजिया, जेएम पुरूषोत्तम अवस्थी सहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सिस्टम अधिकारी वैभव सिंह चैहान, सिविल कोर्ट व किसान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति प्राचार्य एवं अध्यापकगण को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यावाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक स्मृतिशरण श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायकों मनीष सिंह, मुकेश वर्मा व अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःः
मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 29 नवम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 05 है तथा 108 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 05 है तथा 398 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 24, तथा होम आईसोलेशन में कुल 48 मरीज हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 207237 कुल प्राप्त रिपोर्ट 206574 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3888 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 202686 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1525 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 05 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1513 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 663 है। जनपद गोण्डा का 01 व श्रावस्ती का 02 मृतक केस ट्रांसफर होने के कारण अब जनपद में मृतको की संख्या 72 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 89793 कुल प्राप्त रिपोर्ट 89130 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1917 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 87213 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 669 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 659 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 663 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 5974, कुल प्राप्त रिपोर्ट 5974 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 457 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5517 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 18 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 18 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 111470 कुल प्राप्त रिपोर्ट 111470 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1514 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 109956 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 838 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 836 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 115 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3888 कुल ठीक हुए केस 1511, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 72, होम आईसोलेशन ओवर 2225 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 80 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 36 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 02, महसी में 03, नानपारा में 13, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 02, पयागपुर 06 तथा तहसील सदर 10 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know